Uttarakhand- आस-पड़ोस साथ नहीं आया तो पुलिस ने निभाया साथ, सब कर रहे है तारीफ

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़ सहयोगी, 22 मई 2021

new-modern

मिशन हौसला को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का उसके परिजनों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कराया। संकट की ऐसी अवस्था में जिला पुलिस जगह-जगह मानवीय भूमिका निभा रही है।

शनिवार को कोरोना संक्रमित कुंदन राम उम्र 70 वर्ष पुत्र मोती राम निवासी चामी बरम, जौलजीवी की सीएचसी धारचूला में मृत्यु हो गयी। मृतक के परिजनों ने धारचूला पुलिस से अनुरोध किया कि अंतिम संस्कार में कोई मदद करने को तैयार नहीं हो रहा है।

इस पर प्रभारी निरीक्षक धारचूला प्रभात कुमार द्वारा उ.नि. हेम चन्द तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर सुरक्षा उपायों के साथ हॉस्पीटल रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को भी पीपीई किट पहनाकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया।

मृतक के परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया। इसके अलावा धारचूला पुलिस ने 12 गरीब परिवारों को राशन, मास्क, सैनेटाइजर, दवाईयां आदि भी उपलब्ध कराईं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos