Pithoragarh- मुश्किल वक्त में दादी-पोती का सहारा बनी पुलिस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) सहयोगी, 19 मई 2021- कोरोना संकट के इस काल में मिशन हौंसला के तहत जनपद पुलिस असहाय लोगों की लगातार मदद कर रही है। इस क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट को सूचना मिली कि लोहार गांव, डीडीहाट में एक बालिका निशा पुत्री दीवानी राम अपने रिश्ते की दादी के साथ रहती है। उसके जन्म के समय उसकी मां की मृत्यु हो गई थी और पिता पिछले 22 वर्षों से घर नहीं आए हैं।

new-modern

दादी घरों में काम कर उसका पालन पोषण कर रही है, लेकिन इस विकट समय में काम न मिलने के कारण इन दोनों के सामने राशन का संकट है और उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत ने इनके घर पर राशन, सब्जी आदि दैनिक जरुरत की वस्तुओं की व्यवस्था कराई। साथ ही इन्हें अन्य आर्थिक मदद दिलाने के लिए तहसील कार्यालय में भी संपर्क किया जा रहा है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos