shishu-mandir

पहल : युवाओं ने कसारदेवी क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। यहा नगर के कुछ युवाओं ने कसारदेवी क्षेत्र में जाकर साफ सफाई कर नव वर्ष पर लोगों को से सफाई का महत्व समझाने की कोशिश की।  दोपहर के 1 बजे लगभग यह युवा कसारदेवी मंदिर के पास पहुंचे और मंदिर से नीचे और आसपास के इलाकों में सफाई कर उसे ए​कत्रित किया।युवाओ ने इस ​अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है। इस टीम को वहा पर काफी गंदगी दिखाई दी। साफ सफाई के दौरान 4 कट्टे कूड़ा एकत्रित किया गया।

युवाओं ने अफसोस जताते हुए कहा कि इसमें से 3 कट्टे शराब की बोतलों से भर गये थे। बांकि एक कट्टे में डिस्पोजल ग्लास और प्लेट एकत्रित की गई। इस कूड़े को एनटीडी में नगर पालिका के टंचिग ग्राउड में दे दिया गया। सफाई अभियान में अश्विनी नेगी, भास्कर पाण्डेय,नवीन नैनवाल, वरुण कपकोटी मौजूद रहे। युवाओं ने लोगों से कूड़ा करकट को एक स्थान पर ए​कत्रित करने के बाद कूड़़ादान में रखने की अपील भी लोगों से की है।सफाई अभियान की पहल कर रहे अश्विनी नेगी ने इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है। 

 

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े

http://uttranews.com/2018/08/28/sharab-pikar-vahan-chaklne-walo-ki-kher-nahi/