पिथौरागढ़ : अधिकारियों-कर्मचारियों ने अवकाश लेकर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच की पिथौरागढ़ इकाई ने सात सूत्रीय समस्याएं हल करने की मांग  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याएं हल न होने पर व्यापक…

उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच की पिथौरागढ़ इकाई ने सात सूत्रीय समस्याएं हल करने की मांग 

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याएं हल न होने पर व्यापक आंदोलन  की दी चेतावनी 

 

पिथौरागढ़। सात सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच ने कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याएं हल न होने पर समन्वय मंचे द्वारा घोषित आंदोलनात्मक कार्यकर्मों में बड़े पैमाने पर भागीदारी की चेतावनी दी गई।

समन्वय मंच की पिथौरागढ़ जिला शाखा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में बुधवार को एक दिन का अवकाश लेकर कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पहंुचे। धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में मंच के नेताओं ने कहा कि संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर की पूर्व घोषणा के तहत पिथौरागढ़ इकाई धरना-प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांगों का समाधान करने की मांग की और कहा कि इससे पूर्व भी समन्वय मंच पूर्व में इन मुद्दों को उठा चुका है। जिसके बाद मंच के प्रान्तीय नेतृत्व की शासन स्तर पर दो प्रमुख वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन लिखित समझौतों के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। डीएम के माध्यम से भेजे ज्ञापन में मंच की पिथौरागढ़ जिला इकाई ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री से समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। साथ ही समस्याएं हल न होने पर प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गई।

धरना-प्रदर्शन में मंच की जिला इकाई के मुख्य संयोजक एमसी जोशी, संयोजक सचिव एससी पंत, संयोजक चंद्रशेखर भट्ट, संरक्षक एमपीएस डोभाल, केएस अधिकारी, प्रकाश चंद्र जोशी, पीएस डीनियां, कैलाश पुनेठा, आरएस खनका, जीवन लाल वर्मा, एमएल वर्मा, बिजेंद्र लुंठी सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढ़े

http://uttranews.com/2018/09/11/viral-sach-aakhir-aisa-kya-hai-video-me/