shishu-mandir

Corona Update- अल्मोड़ा में 219 नये केस, 7 ने तोड़ा दम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
corona

अल्मोड़ा, 9 मई 2021

अल्मोड़ा में कोरेाना वायरस संक्रमण (corona) रूकने का नाम नही ले रहा है। विगत 24 घंटे में 219 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है वही इस अवधि में 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल केस की संख्या 7498 पहुंच गई है।

new-modern
gyan-vigyan

Nainital- कोरोना संक्रमण से एक और मौत, नगर को किया गया सैनिटाइज


रविवार यानि आज 9 मई को अल्मोड़ा नगर के आसपास 54 लोगो के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। यह 54 सैंपल धारानौला, पातालदेवी,  पाण्डेखोला, डीनापानी,खत्याड़ी, रानीधारा, पातालदेवी, जाखनदेवी, ऑफिसर्स कॉलोनी, कसारदेवी,सैकुड़ा , एनटीडी, शैल, पपरशैली, मनोज विहार, सरकार की आली, लोअर मॉल रोड, विवेकानंद पूरी,कर्नाटक खोला, दुगालखोला, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, हवालबाग, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, मल्ला जोशीखोला, कारखाना बाजार, उड़ियारी, चम्पानौला आदि स्थानों से है।

saraswati-bal-vidya-niketan

Corona (कोरोना) आज उत्तराखंड में रिकॉर्ड 180 की मौत


आज ही ताकुला विकासखण्ड में 57, लमगड़ा विकासखण्ड में 23, चौखुटिया विकासखण्ड में 7, ताड़ीखेत विकासखण्ड में 14, धौलादेवी विकासखण्ड में 16, द्वाराहाट विकासखण्ड में 8, रानीखेत विकासखण्ड में 4, भैंसियाछाना विकासखण्ड में 8 और हवालबाग विकासखण्ड में 14 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।

Uttarakhand-कुमांऊँनी भाषा के साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल का निधन


अल्मोड़ा जिले में 219 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 7498
पहुंच गई है इनमें से 5893 स्व्स्थ हो चुके है जबकि 74 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1531 है।

Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग समाज को कर रहा जागरुक

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/