Uttarakhand- यहां मामूली विवाद में चली गोलियां, तीन की मौत, गांव में तनाव

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

रुड़की (Uttarakhand), 06 मई 2021- मामूली विवाद ने लक्सर के खेड़ीखुर्द गांव में गोलीकांड को जन्म दे दिया।

new-modern

देखिए वीडियो क्या कहा अधिकारियों ने


धड़ाधड़ हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि वही इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल बताए गए हैं। जिनको हायर सेंटर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली के खेड़ी खुर्द गांव में एक महिला की मौत हो गयी थी जिसको दफनाने के बाद एक पक्ष वापस लौट रहा था।

आरोप है कि तभी रास्ते मे घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष ने अवैध असलहों से दनादन फायरिंग कर दी। जिसमे तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी हैं साथ ही कई लोग घायल बताए गए है।

अब गांव में तनाव व दहशत की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया हैं। इस गोलीकांड में मारे गए लोगों के नाम हुसैन अहमद, राव कैफ व शाहजहां आलम बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े….

हल्द्वानी एवं ऋषिकेश में तैयार हो रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल Covid Hospital, पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand- उत्तराखंड में आज 80 मौतें, 3658 नये लोगों में कोरोना संक्रमण

मौके पर पहुंचे एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया के खेड़ी खुर्द गांव में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है जिसमे गोलियां भी चली हैं, गोली लगने से तीन लोगों को मौत हो गयी है, कुछ लोग घायल है पूरे मामले की जानकारी ली जा रही हैं। यह भी पता लगा है कि हमलावरों व मृतकों के बीच खेत में पानी लगाने के मामूली बात पर विवाद हो गया था।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद 
https://t.me/uttranews1