Covid Update- बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब शनिवार को कुमाऊँ के इस शहर में भी लगेगा कर्फ्यू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
corona

पिथौरागढ़, 28 अप्रैल 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में बढ़ते कोविड (Covid) महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने अब शनिवार को भी जिले में कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा प्रशासन ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार बंद करने को लेकर निर्णय लिया है।

नये आदेश के अनुसार समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों (समस्त छोटे कस्बों आदि सम्मिलित) के अन्तर्गत आने वाले जरुरी और आवश्यक सेवा व्यापारिक प्रतिष्ठानो को छोड़ते हुए अन्य सभी संस्थान सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 02:00 बजे से बंद रहेंगे। इससे पूर्व में यह आदेश केवल शहरी क्षेत्रों पर लागू किया गया था परन्तु अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी उक्त आदेश लागू रहेगा इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा।

यह भी पढ़े….

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ताकुला में लगाया Covid-19 vaccine जागरूकता कैंप, पढ़ें पूरी खबर

विवाह आदि समारोह में डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रत्येक शनिवार व रविवार को पूर्णतः बंद होगा। लेकिन आवश्यक सेवाओं को इससे दूर रखा गया है। जिले में शनिवार और रविवार को मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प व गैस एजेन्सी आदि को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बन्द रहेंगे।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos