गाँजा तस्करी के लिए मुफीद तो नहीं बन रहा अल्मोड़ा, इस वर्ष पकड़ा गया 18 लाख रुपये का गांजा

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo-uttranews
IMG 20181222 WA0093
photo-uttranews

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा जिले की शांत कही जाने वाली वादियां नशे के सौदागरों के लिए मुफीद बनता जा रहा है |यहां एक साल में पुलिस टीम ने 18 लाख 68 हजार, 528 रुपये कीमत का 483किलो 869 ग्राम गांजा बरामद किया है|
नए मामले में एसओजी अल्मोड़ा व भतरौंजखान पुलिस की संयुक्त टीम ने कार से 77.04 किलोग्राम गांजे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार कर कार सीज की है |
एसएसपी पी रेणुका देवी के निर्देशों में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को उपनिरीक्षक विजय पाल, जयशंकर टम्टा, कैलाश चन्द्र थाना भतरौंजखान व मनमोहन सिंह, भूपेन्द्र पाल एसओजी टीम द्वारा चौकी तिराहा भिकियासैंण के पास वाहन चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार डिजायर संख्या-यूए-07-एयू-4041 को चैक करने पर मुजीब अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी कचनाल गाजी कूमायूं कालौनी काशीपुर उधमसिंहनगर व मौहम्मद गुलफाम पुत्र इकबाल निवासी गुलरघाटी रामनगर नैनीताल के कब्जे से 4 कट्टों में रखे 77.04 किलोग्राम गांजा (कीमत 310000 रुपये) बरामद कर थाना भतरौंजखान में धारा 20/22/60 एनडीपीएस एक्स का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है|प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश नेगी ने बताया कि मुजीब व गुलफाम उक्त गाजां कार मे सराईखेत से लाकर हरिद्वार बाबाओं को बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा की गई चैकिंग के दौरान पकड़े गये। गांजा परिवहन कर रही कार को सीज किया गया है। वर्ष 2018 में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 483.869 किलोग्राम (कीमत 1868528 रुपये) का अवैध गांजा बरामद किया जा चुका है मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी है।