चम्पावत के किसानों ने की सरकार से ऋण माफी की मांग

editor1
1 Min Read

 

new-modern

चम्पावत। काली कुमाऊं के लोहाघाट नगर के रामलीला मैदान में किसान यूनियन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। यूनियन की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को आयोजित बैठक में किसानों की ऋण माफी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दर्जनों किसानों ने भाग लिया।
इस दौरान वक्ताओं का कहना था कि मौजूदा सरकार के चुनावी घोषणा पत्र – 2017 में किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया था। लेकिन अब सरकार अपने ही वादे से मुकर रही है। वक्ताओं का कहना था कि किसान आज चारों ओर से मर रहा है। एक ओर जंगली जानवरों का आतंक है तो दूसरी और पहाड़ों में सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसानों को आसमानी बारिश पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिले के किसानों ने एक स्वर में सरकार से किसान ऋण माफ करने की मांग की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न होने पर 2019 लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा।  किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन करायत, धर्म सिंह बोहरा, कैलाश महर,  मोहन चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र राय,चंद्र दत्त जोशी, हरक सिंह , कैलाश  चौबे, शेखर जोशी, रमेश चंद्र, प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।