कोरोना (Corona) ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 50 हजार से अधिक संक्रमित मिले, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

नई दिल्ली, 25 मार्च 2021
कोरोना (Corona)
वायरस संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयासों के बीच एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ ​ली है। भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 53,476 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 251 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

new-modern

कोरोना वायरस को काबू करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के एक साल बाद भी हालात भयावह हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53,476 केस दर्ज किए गए है। इससे पहले माह अक्टूबर 2020 में 50 हजार मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े…..

Corona infection- अल्मोड़ा में 6 महिला हाँकी खिलाड़ी निकले कोरोना संक्रमित

करीब 5 माह बाद एक बार फिर 50 हजार से अधिक कोरोना (Corona) के केस दर्ज किए गए है। पिछले 24 घंटे में मिले 53 हजार से अधिक मरीजों में से 77 फीसदी से अधिक केस महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्‍तीसगढ़ और गुजरात में दर्ज किए गए हैं।

कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आने के बाद देश में (Corona) संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,17,87,534 पहुंच गए हैं। वही, मरने वालों की संख्या 1,60,692 पहुंच गई है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos