पिथौरागढ़ सहयोगी
पिथौरागढ़ (Pithoragarh) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर टकाना स्थित नन्हीं चौपाल के स्टूडियो में तथाकथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।
यह भी पढ़े…
जीएसटी: पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के व्यापारियों ने वित्तमंत्री को भेजा ज्ञापन
लोक संचार एवं विकास समिति पिथौरागढ़ की ओर से बच्चों को अंधविश्वास से संबंधित विभिन्न चमत्कार दिखाए गए और इन चमत्कारों के पीछे की वैज्ञानिक व्याख्या भी की गई। जिसका उद्देश्य बच्चों में अंधविश्वास को हटाकर तार्किकता, वैज्ञानिक सोच की चेतना जगाना था।
यह भी पढ़े…
Pithoragarh- पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने पर मनाई खुशी
इस अवसर पर नन्हीं चौपाल के संरक्षक विप्लव भट्ट ने विज्ञान की उपयोगिता और डाॅ. सीवी रमन के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में लोक संचार एवं विकास समिति के अध्यक्ष योगेश भट्ट, जितेंद्र भटनागर, मेजर ललित, डॉ. अवनीश, इंजीनियर प्रशांत भट्ट, प्रदीप सेक्रियाल, मयूख भट्ट, विनीता भट्ट, कंचन सहित तमाम लोग मौजूद थे।
