shishu-mandir

ललित बने उच्च शिक्षा कल्याण परिषद के अध्यक्ष

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

देहरादून में आयोजित हुआ कार्यक्रम

फोटो:- नव नियुक्त पदाधिकारी
डेस्क:- यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में उच्च शिक्षा कल्याण परिषद उत्तराखण्ड की बैठक आहूत की गयी जिसमें राज्य विश्व विद्यालयों से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित कालेजों के चेयरमैन ओर प्रवन्धको द्वारा उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिए परिषद के गठनोपरांत कार्यकारणी का विस्तार किया। जिसमें सर्व समिति से यूआईएचएमटी के चेयरमैन ललित मोहन जोशी को परषिद का अध्यक्ष, आईटीएम काँलेज के चैयरमैन निशांत थपलियाल को महासचिव, एचआईटी कालेज के चेयरमैन अजय जसोला को कोषाध्यक्ष तथा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी को वरिष्ठ संरक्षक, दून घाटी कॉलेज के चेयरमैन डॉ. सुनील अग्रवाल को संरक्षक, गढ़वाल विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति डॉ. एमएसएम रावत को सलाहकार, हाई कोर्ट के अधिवक्ता डीके जोशी को कानूनी सलाहकार, साई कॉलेज देहरादून के चेयरमैन हरीश अरोड़ा को सलाहकार, रुड़की बिजनस स्कूल के चैयरमैन छबील सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हैक ग्रुप ऑफ कॉलेज हरिद्वार के चेयरमैन संदीप चौधरी को उपाध्यक्ष , रिनेसां कॉलेज रामनगर नैनीताल के चेयरमैन आलोक गुसाई को संयुक्त सचिव चुना गया तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में रजत अरोड़ा, संजय कुमार, आलोक जसोला, पंकज गैरोला, मोहित माथुर सहित अनेक कॉलेजों के निदेशक ओर चेयरमैन चुने गये।
परिषद के अध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि उत्तराखण्ड राज्य के सभी 320 से अधिक स्ववित्तपोषित संस्थानों के हितों की रक्षा के लिए राजभवन, शाशन ओर विश्विद्यालयों के मध्य सामंजस्य बैठाकर उच्च शिक्षा के उन्न्यन के लिए कार्य किया जाएगा ताकि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के साथ सुदुर पर्वतीय क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को हर प्रकार से शिक्षा का लाभ मिल सके। साथ जोशी ने कहा कि जल्द ही उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों के स्ववित्त पोषित कॉलेजों को परिषद का सदस्य बनाया जाएगा ओर उनकी समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।

new-modern
gyan-vigyan