Bhikiyasen News- बालिकाएं, आंगनबाड़ी वर्कर्स व शिक्षिकाएं सम्मानित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

भिकियासैंण (Bhikiyasen) में बाल विकास विभाग की ओर से बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया ।

Bhikiyasen

12 फरवरी 2021- भिकियासैंण (Bhikiyasen) में बाल विकास विभाग की ओर से बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।

new-modern

साथ ही पढ़ाई में अव्वल बालिकाओं, शिक्षिकाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने की।

शुक्रवार को बाल विकास परियोजना भिकियासैंण (Bhikiyasen) द्वारा तहसील सभागार में बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा नेगी ने महिला सशक्तिकरण पर चलाये जा रहे‌ नंदा गौरा कन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कुपोषण मुक्त भारत अभियान, स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथि महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने कहा बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे जागरूकता पैदा होगी।

अल्मोड़ा में 84 वर्षीय कमलेश कर्नाटक ने भी लगाया कोविड टीका (Covid vaccine)

उन्होंने कहा आज बेटियां भी ऊंचाइयों को छू रही है जिससे उनकी सुरक्षा को हर हाल में मजबूत करना होगा उनके अंदर किसी भी सूरत में असुरक्षा की भावना को नहीं पनपने देना है साथ ही उन्होंने कहा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार भी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है।

कार्यक्रम में पढ़ाई में अव्वल बालिकाओं, कोरोना काल में फ्रंटलाइन वारियर्स बनकर कार्य करने वाली शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वच्छता अभियान में जुटे लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी राहुल शाह,खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, सीडीपीओ आशा नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष अम्बुली देवी, निर्मला शर्मा, त्रिलोक सिंह भण्डारी आदि रहे।

वीडियो समाचारों के लिए उत्तरा न्यूज के इस लिंक को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा तरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw