द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में अब तक 80 छात्रों ने प्रवेश लिया

द्वाराहाट:: बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए हुई पहली काउंसिलिंग में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। प्रथम…

Screenshot 2025 0715 222313

द्वाराहाट:: बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए हुई पहली काउंसिलिंग में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है।


प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 26 से 28 जून तक ऑनलाइन होनी थी। 4 जुलाई से 6 जुलाई तक रिपोर्टिंग का कार्य संपन्न हुआ। संस्थान में द्वितीय चरण के लिए 9 से 11जुलाई तक ऑनलाइन प्रवेश होने के बाद 16 से 20 जुलाई तक संस्थान में सभी दस्तावेजों के साथ छात्र-छात्राएं प्रवेश लेंगे। इसके बाद तृतीय चरण की काउंसिलिंग होगी। 21 जुलाई से 23 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 29 जुलाई से 3 अगस्त तक रिपोर्टिंग का कार्य संपन्न होगा


मंगलवार को प्रवेश प्रक्रिया के प्रभारी प्रो. राजेंद्र भारती ने कहा संस्थान में बीटेक में संचालित पाठ्यक्रम क्रमशः कम्यूटर सांइस, इलक्ट्रिकल, मैकेनिकल, शिविल, इलक्ट्रोनिक्स, कैमिकल, बायो टेक्नोलॉजी में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले रहे हैं। वहीं पिछले वर्ष बीसीए की कक्षाएं भी प्रारंभ हो चुकी हैं। इस वर्ष अभी तक 120 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। बीसीए की प्रथम मेरिट लिस्ट संस्थान की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बुधवार से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होगी।

ज्ञात हो जेईई मेन के रेंक के आधार पर ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है। सभी चरणों की काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकों के आधार पर भी प्रवेश दिया जाएगा।


इस बार अन्य वर्षो से एक माह पूर्व प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। वर्तमान में संस्थान में प्राध्यापकों के साथ ही प्रयोगात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं। संस्थान में बीटेक के लिए 420 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा एमटेक, एमसीए व पीएचडी की कक्षाओं का संचालन भी होता है।

हमारे संस्थान में अन्य संस्थानों से ज्यादा बच्चों ने प्रवेश लिया है। द्वितीय और तृतीय काउंसिलिंग में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। संस्थान में शिक्षकों के साथ सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। – संतोष कुमार हपन्नावर निदेशक, बीटीकेआईटी द्वाराहाट।