हल्द्वानी में नजूल भूमि पर बने 78 अवैध निर्माण ध्वस्त, एई और जेई पर हुई कार्रवाई

हल्द्वानी के शारदा मार्केट में बनाए गए अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। नजूल भूमि पर बिना अनुमति के बनाई…

1200 675 24661138 thumbnail 16x9 jggff aspera

हल्द्वानी के शारदा मार्केट में बनाए गए अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। नजूल भूमि पर बिना अनुमति के बनाई गई दर्जनों दुकानों को तोड़ दिया गया है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय पार्षद ने इस मुद्दे को उठाया था। उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की गई।

बताया गया कि पहले यहां एक होटल था। फिर धीरे धीरे उस होटल को मॉल में बदल दिया गया। बिना किसी नक्शे और इजाजत के यहां करीब 78 दुकानें खड़ी कर दी गईं। विभाग को जब इसकी भनक लगी तो पूरे मामले की जांच शुरू हुई। कार्रवाई में यह भी पता चला कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानें खड़ी की गई थीं लेकिन व्यापारी ने तय दायरे से बाहर जाकर निर्माण कर लिया।

इस पूरे मामले में प्राधिकरण ने दो इंजीनियरों को भी नहीं बख्शा। हल्द्वानी के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार और जूनियर इंजीनियर आशुतोष को नैनीताल मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। वहीं व्यापारी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि जांच चल रही है और जैसे ही सारे तथ्य सामने आएंगे दोषियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नजूल जमीन पर इतनी बड़ी तादाद में दुकानें कैसे बन गईं और विभाग को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई इस पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है।

इस मामले से साफ है कि अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा अवैध निर्माण मुमकिन नहीं था। लेकिन अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।