पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के 77 विद्यार्थियों का दल फील्ड विजिट हेतु आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (एरीज) नैनीताल गया।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने एरीज में हो रहे विभिन्न शोध कार्यों की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने टेलिस्कोप के माध्यम से सन स्पॉट्स देखे एवं 104 सेंटीमीटर संपूर्णानंद टेलीस्कोप को देखा।
छात्र-छात्राओं ने डॉ जितेंद्र सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों से वार्तालाप किया एवं प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों ने प्लेनेटोरियम में प्रकाश प्रदूषण पर भी जानकारी प्राप्त की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। भ्रमण दल में भ्रमण प्रभारी संजय पांडे, टी डी भट्ट, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल,सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा,एवं योगिता तिवारी उपस्थित थे।
