6 दिन पहले स्विमिंग पूल को मिला था नोटिस और अब वाटर पार्क में डूब कर युवक की हो गई मौत

यूपी के मथुरा में अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूल को क्रीड़ा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था। अभी एक सप्ताह नहीं बिता की…

n66653275917486783814672ee2d14d99e41eaea24d71e9254411f91475f7b47612c43ab27766d18295b79e 1

यूपी के मथुरा में अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूल को क्रीड़ा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था। अभी एक सप्ताह नहीं बिता की शहर की बिरला मंदिर स्थित राधा कृष्ण वॉटर पार्क के संदिग्ध परिस्थिति में स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

जल क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव का कहना है कि शहर कोतवाली के बहादुरपुर निवासी 30 वर्षीय आकाश पुत्र अनिल कुमार अपने तीन साथियों के साथ गर्मी के चलते गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरला मंदिर क्षेत्र राधा कृष्ण वॉटर पार्क गया था जहां स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान आकाश की डूब कर मौत हो गई।

बताया जा रहा है दोस्तों और पार्क के कर्मचारियों ने इसे निकलवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


चाचा विनोद ने बताया कि आकाश ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पूरा परिवार वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया था। परिवार मंदिर से एक किलोमीटर ही था, तभी परिवार को आकाश की मौत की जानकारी हुई। जानकारी होते ही परिजन बिना दर्शन किये लौट आए।


क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव द्वारा जिले में अवध स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया गया था। जिसमें कृष्णा फ़नलैंड वृंदावन, लॉर्ड बुद्धा स्पोर्ट्स क्लब स्विमिंग पूल राधापुरम स्टेट, राधाकृष्ण वॉटर पार्क बिरला मंदिर एवं बबलू वाटर पार्क बिरला मंदिर शामिल था।

इन स्विमिंग पूल्स संचालकों को नोटिस भी जारी किया गया था। इससे पूर्व 20 मई को भी टीम ने निरीक्षण कर 11 मानक विहीन स्विमिंग पूल्स को नोटिस दिया गया था।


यहां क्रीड़ा विभाग के अधिकारियों ने स्विमिंग पूल में कई खामियां निकाली थी जिसमें न तो सुरक्षा के उचित इंतजाम थे और ना स्वच्छ पानी था और विभिन्न प्रकार की अव्यवस्था थी जिसके बाद स्विमिंग पूल्स को नोटिस जारी किया गया था। क्रीड़ा विभाग के नोटिस दिए जाने के एक सप्ताह भी नहीं बीता कि यह घटना हो गई।


बहादुरपुर निवासी विनोद का कहना है कि उसका भतीजा आकाश मोहल्ले के तीन दोस्तों के साथ बिरला मंदिर स्थित राधा कृष्ण वॉटर पार्क फैमिली में गया था। यहां उसकी मौत हो गई स्विमिंग पूल संचालक का कहना है कि नहाने के दौरान अटैक पढ़ने के कारण उसकी मौत हुई है जबकि 4 फीट गहरे पानी में डूब कर किसी की मौत नहीं हो सकती।


उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल संचालक की लापरवाही के कारण आकाश की मौत हुई है। नहाने के दौरान यदि कोई पानी में डूबता है तो उसे बचाने के लिए संचालक ने कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं कर रखा था।

जहां शव मिला है, वहां का सीसीटीवी कैमरा भी गायब है। संचालक ने उन्हें बताया कि आकाश ने शराब पी रखी थी। जब आकाश ने शराब पी रखी थी तो फिर उसे स्विमिंग पूल में नहाने की अनुमति क्यों प्रदान की।