अल्मोड़ा। दीपावली पर्व को लेकर कुमाउं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रशासनिक भवन व तीनों परिसरों डीएसबी परिसर नैनीताल, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा व भीमताल परिसर में पांच दिन का अवकाश घोषित किया गया है। कुलपति की स्वीकृति के बाद कुलसचिव की ओर से अवकाश की घोषणा की है। 26 से 30 तक विवि से जुड़े शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। कुलसचिव की ओर से अवकाश को लेकर जारी किये गये कार्यालयी आदेश में सभी परिसर निदेशक, वित्त अधिकारी कुमाउ विवि, परीक्षा नियंत्रक, समस्त अनुभाग अधिकारी व निजी सचिव कुपलति को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि भेजी है।

