आमिर खान के घर रविवार को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब अचानक 25 आईपीएस अफसरों का काफिला उनके मुंबई स्थित आवास पर पहुंचा। सोशल मीडिया पर इन अफसरों की गाड़ियां एक साथ घर में दाखिल होती दिखाई दीं, तो लोग हैरान रह गए। कई लोगों ने वीडियो शेयर किए और तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए। कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर क्या हुआ है, जो एक साथ इतने पुलिस अधिकारी आमिर खान से मिलने पहुंचे हैं।
लोगों के मन में ये बात घर कर गई कि क्या कोई गंभीर मामला है। क्या किसी जांच के सिलसिले में ये टीम वहां गई है या फिर आमिर किसी परेशानी में हैं। लेकिन जैसे ही ये मामला सुर्खियों में आया, वैसे ही खुद अभिनेता की टीम ने इस पर चुप्पी तोड़ी और सब कुछ साफ किया।
टीम की तरफ से बताया गया कि ये सब आमिर खान की मेहमाननवाजी का हिस्सा था। दरअसल, इस साल के आईपीएस ट्रेनी अफसरों ने अभिनेता से मिलने की इच्छा जताई थी। जब ये बात आमिर तक पहुंची, तो उन्होंने इन्हें खुद अपने घर बुला लिया।
बांद्रा स्थित उनके घर पर रविवार को एक लग्ज़री बस और कई पुलिस गाड़ियों का काफिला पहुंचा था। इन गाड़ियों में कुल 25 आईपीएस अधिकारी सवार थे। नज़ारा देखकर लोगों को लगा कि अभिनेता किसी सुरक्षा कारण से अफसरों से मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि अब साफ हो गया है कि ऐसा कुछ नहीं था।
बता दें कि आमिर खान इससे पहले भी कई बार आईपीएस बैच के अधिकारियों से मिलते रहे हैं। ‘सरफरोश’ फिल्म के बाद से उनकी पुलिस अधिकारियों के बीच एक खास पहचान बनी है।
अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्हें फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में देखा गया था, जो एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं, आने वाले दिनों में वे रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगे।
