अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लॉक से इस बार पंचायत चुनाव में एक ऐसा चेहरा सामने आया जिसने सबका ध्यान खींचा है। इक्कीस साल की एमकॉम की छात्रा निशा कनवाल ने अपने क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीत दर्ज की है। चुनाव नतीजे जैसे ही सामने आए पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।
निशा ने बताया कि वो शुरू से चाहती थीं कि गांव की हालत बदले। लोग बाहर नौकरी के लिए न भागें। गांव में ही रोजगार हो। स्कूल और अस्पताल ठीक से काम करें। उनकी प्राथमिकता अब इन्हीं चीजों पर काम करना है। खासकर महिलाओं की परेशानियों को लेकर वो बहुत गंभीर हैं।
घर से मिल रहे सहयोग और पढ़ाई के साथ-साथ जनता के भरोसे ने उन्हें ये कामयाबी दिलाई है। निशा कहती हैं कि आज की लड़कियां अगर ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं। वो चाहती हैं कि गांव की हर बेटी पढ़े लिखे और आगे बढ़े।
उनकी जीत को लेकर गांव वालों में काफी उत्साह है। लोग कह रहे हैं कि पहली बार किसी ने सच में गांव के बच्चों की पढ़ाई और इलाज की बात की है। अब देखना होगा कि निशा अपने वादों को जमीन पर कैसे उतारती हैं।
