देहरादून में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अर्थ और संख्या, कृषि, उद्यान और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चुने गए 178 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देते हुए उनके नए सफर की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं। चयनित अभ्यर्थियों में अर्थ एवं संख्या विभाग के 117, कृषि विभाग के 12, उद्यान विभाग के 30 और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के 19 उम्मीदवार शामिल हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब इन युवाओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है क्योंकि उनकी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से ही उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और विकसित राज्यों की कतार में मजबूती से खड़ा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सही और समय पर मिलने वाले आंकड़े ही किसी भी योजना की नींव तय करते हैं और इसी वजह से अर्थ एवं संख्या विभाग की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। सीएम ने नए सहायक सांख्यिकी अधिकारियों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं के असर को ईमानदारी से समझें और सिस्टम को वास्तविक फीडबैक दें ताकि समय रहते जरूरी सुधार किए जा सकें।
सीएम धामी ने यह भी बताया कि बीते साढ़े चार साल में करीब साढ़े 26 हजार युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सरकारी नौकरी का मौका मिला है, जो राज्य के गठन के बाद किसी भी सरकार के कार्यकाल से दोगुना रहा है। उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई और सख्त नकल विरोधी कानून ने भर्ती प्रक्रियाओं को तेज और भरोसेमंद बनाया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, नई स्टार्टअप और उद्यमिता नीति, पर्यटन नीति, कृषि और फल उत्पादन से जुड़ी पहल और होमस्टे कार्यक्रमों ने राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। इन प्रयासों का असर यह हुआ है कि रिवर्स माइग्रेशन में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो राज्य के लिए सकारात्मक संकेत है।
