देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है जहां रविवार को नवोदय विद्यालय संगठन की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग कर नकल करते हुए 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। अब पुलिस इस सॉल्वर गैंग की तलाश में जुट गई हैं। जल्द ही मामले में विस्तृत खुलासा होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। बता दें कि अभी तक की जांच में यह पता चला कि यह सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का है। इसके साथ ही सभी आरोपियों से मिले ब्लूटूथ डिवाइस को जांच के लिए भेजा जा रहा है।
