हल्द्वानी में नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोजन से पहले अपर सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण रीना जोशी ने भीमताल के विकास भवन सभागार में बैठक कर अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि शिविरों का आयोजन पूरी तरह सफल हो।
अपर सचिव रीना जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे इन शिविरों का मकसद महिलाओं और आम लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि जांच से लेकर अल्ट्रासाउंड और एक्सरे तक की सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी और साथ ही मरीजों को दवाएं भी मुफ्त मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें।
नैनीताल जिले में इस दौरान कुल 162 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे जिनमें से 3 बड़े शिविर होंगे। इसका शुभारंभ 17 सितंबर को हल्द्वानी बेस अस्पताल से किया जाएगा जबकि अन्य बड़े शिविर रामनगर अस्पताल और बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में सरकारी डॉक्टरों के साथ निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ भी तैनात किए जाएंगे ताकि मरीजों को हर तरह की सुविधा मिल सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पंत और मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बैठक में जानकारी दी कि शिविरों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि वे लोगों को इन शिविरों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें। अधिकारियों ने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को जांच से लेकर दवाओं तक की सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी।
