उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आउटसोर्स के जरिए 1556 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने और स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन…

IMG 20250401 154728

उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने और स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत स्वीकृत 1556 पदों पर आउटसोर्सिंग के जरिए एक महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।मंत्री ने यह निर्देश अपने शासकीय आवास पर विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जरूरी है कि स्कूलों और संबंधित विभागों में खाली पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए। इसके लिए प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी का चयन कर लिया गया है, जो आगे की भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देगी।राज्य समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इन पदों में 161 विशेष शिक्षक, 324 लेखाकार और सहायक कर्मचारी, 95 करियर काउंसलर, 18 विद्या समीक्षा केंद्र पदों के अलावा मनोविज्ञानी, आईसीटी मैनेजर और ट्रेनिंग मैनेजर के एक-एक पद शामिल हैं।शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन पदों पर नियुक्ति त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की आदर्श आचार संहिता हटने के बाद तुरंत कर दी जाएगी। मंत्री ने साफ कहा कि सरकार की प्राथमिकता शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है और युवाओं को बेहतर अवसर देना है।