भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल हुए 12 स्वदेशी ब्रिजिंग सिस्टम

नई दिल्ली: अब पाकिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाओं पर ऑपरेशन के लिए सेना को स्वदेशी पुल मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।  शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम…

e8af7af3fc1da6a7d0005ec21803a468

नई दिल्ली: अब पाकिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाओं पर ऑपरेशन के लिए सेना को स्वदेशी पुल मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।  शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम से छोटी नदियों और नहरों जैसी भौगोलिक बाधाओं से सेना को सुविधा मिलेगी। 10-10 मीटर के ये 12 ब्रिजिंग सिस्टम यानी छोटा पुल पाकिस्तान के साथ सटी पश्चिमी सीमाओं पर संचालन के लिए होगा।

डीआरडीओ प्रमुख डॉ.जी, सतीश रेड्डी और सेना प्रमुख एमएम नरवणे की मौजूदगी में सेना को यह सिस्टम सौंपा गया। सेनाध्यक्ष नरवणे ने बताया, ”आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की तरफ यह पहला और सफल कदम है। इसको बनाने वाले सभी लोगों की सरहाना करता हूं। इस सिस्टम को सेना में शामिल होने से और  ताकत बढ़ेगी।