अल्मोड़ा में खुलेंगी 11 शराब की नई दुकानें

अल्मोड़ा: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अल्मोड़ा जिले में 12 नई शराब की दुकानों के खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस निर्णय से…

Screenshot 20250321 205259

अल्मोड़ा: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अल्मोड़ा जिले में 12 नई शराब की दुकानों के खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस निर्णय से जहां सरकार को लगभग 60करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है, वहीं स्थानीय जनता में इस फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।

जिला आबकारी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कौसानी, गरुड़ाबांज, दौलाघाट, सोनी, देवलीखेत, जौरासी, क्वैराला, इकूखेत, जमराड़ी बैंड, जालीखान, सौराल और देघाट में नई शराब की दुकानें खोली जाएंगी। इन दुकानों से सरकार को लगभग ₹6,02,82,977 का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

हालांकि, इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई है। उनका कहना है कि नई दुकानों के खुलने से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ेगा और सामाजिक समस्याएं बढ़ सकती हैं।

Screenshot 2025 0320 081805