चीन में ट्रायल के दौरान दौड़ी परीक्षण ट्रेन ने कर्मचारियों को कुचला, 11की मौत

चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में गुरुवार तड़के ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। लुओयांगझेन स्टेशन पर ट्रैक की मरम्मत…

n6061557841714975997480c08466116ee414d22d655717b90c9609f13a96cdf9d857086f69774e6e09efdf optimized 1763901439 optimized 1763906222 optimized 1763909202

चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग में गुरुवार तड़के ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। लुओयांगझेन स्टेशन पर ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा था और उसी समय एक परीक्षण ट्रेन वहां ट्रायल के लिए गुजर रही थी। कर्मचारियों को अंदाजा भी नहीं था कि ट्रेन इतनी जल्दी उस हिस्से में पहुंच जाएगी। जैसे ही ट्रेन नंबर 55537 घुमावदार मोड़ पर आई उसने ट्रैक पर मौजूद कर्मचारियों को नहीं देखा और सीधे उनकी ओर बढ़ गई। कुछ ही सेकंड में ट्रेन पूरे समूह को रौंदती चली गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया कि यह ट्रेन भूकंपीय उपकरणों की जांच के लिए निकली थी और ट्रायल के दौरान उसकी रफ्तार भी सामान्य से ज्यादा थी। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों ने तुरंत राहत टीमों को बुलाया। घायलों को अस्पताल भेजा गया और आसपास के इलाके में अतिरिक्त स्टाफ को तैनात कर दिया गया। इस दुर्घटना ने रेलवे के सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।