देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई हो लेकिन सरकार फिलहाल एक से पांचवी तक के स्कूल खोलने का जोखिम नहीं लेना चाहती।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि प्रदेश में 1 सितंबर से कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस मामले में केंद्र की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बाद ही राज्य सरकार फैसला लेगी।
बताते चले कि कोरोना काल में लंबे समय बाद सरकार ने 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं तथा 16 अगस्त से कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया। लेकिन कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों को सरकार फिलहाल स्कूल बुलाने का जोखिम नहीं लेना चाहती।

