अल्मोड़ा बाजार के मुख्य गेट में तालाबंदी का युवा जन संघर्ष मंच ने विरोध किया है। आज यहां युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा ने एक बैठक कर इसे तुगलकी फरमान करार दिया और उसे उत्पीड़न करार दिया।
इस मौके पर मंच के संयोजक मनोज सिंह बिष्ट उर्फ (भय्यू) ने कहा कि अल्मोड़ा के नगर बाजार के मुख्य द्वारों के गेटों में नगरपालिका अल्मोड़ा द्वारा तालाबंदी को सरासर गलत बताया। उन्होने कहा कि इससे बाजार में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और मल्ली बाजार में लोगों को व्यवसाय मैं भी काफी दिक्कत आ रही हैं।
मनोज बिष्ट ने इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि इन गेटो में ताला लगने से बाजार में रहने वाले लोग परेशानी में है। कहा कि युवा जन संघर्ष मंच इसके खिलाफ आंदोलन करेगा।
कहा अल्मोड़ा नगर पालिका बाजार में रहने वाले लोगों के उत्पीड़न का मंच पुरजोर विरोध करता है और इस मुद्दे पर पालिका के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी भी उन्होंने दी। कहा कि बाजार में रहने वाले लोग नगरपालिका अल्मोड़ा को भवन कर के रूप में टैक्स देते और वह हर सुविधा के हकदार हैं। कहा कि अगर इनसे यह हक छीना जाएगा युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा इसका खुलकर विरोध करेगी। उन्होंने इन गेटो में लगे तालों को तुरंत खोलने की मांग की और कहा कि अगर दो दिन में जल्द से जल्द गेटो को नहीं खोला जाएगा तो युवा जन संघर्ष मंच इन गेटो में बैठकर इसका विरोध करेगा।

