रामनगर में युवा टीम (youth team) बांट रही जरूरतमंदों को भोजन और दूध

editor1
1 Min Read

रामनगर में युवा टीम (youth team) की अच्छी पहल

Screenshot-5

holy-ange-school

लाॅकडाउन में सभी अपने स्तर से कुछ न कुछ कार्य कर रहे है। रामनगर में कुछ उत्साही नवयुवकों का ग्रुप जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण का कार्य कर रहा है। रामनगर के उत्साही नवयुवक लखनपुर से किचन में भोजन बनाकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भोजन बांटने का काम कर रहे हैं।

ezgif-1-436a9efdef

अब तक हजारों लोगों को भोजन वितरण कर चुके यह युवा प्रचार से दूर रहकर अपना काम कर रहे हैं। नगर के समीप आमडंडा खत्ता, शिवलालपुर बस्ती, रेलवे स्टेशन,पुछड़ी, चिल्किया आदि इलाकों में प्रतिदिन भोजन बांटने का काम कर रहे हैं।

इसी कड़ी में उत्साहित नवयुवकों का उत्साह वर्धन करते हुए नगर के रावत स्वीट्स के पंकज रावत ने २ दिनो के भोजन वितरण सेवा मैं स्वतः सहयोग किया जिसके वितरण का कार्य रवि फुलारा, हिमांशु फुलारा, अधिवक्ता मोहित मैनाली, अतुल पुरोहित आदि ने किया । ग़ौरतलब यह है कि यह युवक प्रतिदिन 250-300 से जरूरतमंदों को भोजन बांटने का काम कर रहे हैं और साथ ही दूध वितरण का भी कार्य कर रहे हैं। नगर के लोगों को इनका सहयोग का कार्य सराहनीय पहल है।

Joinsub_watsapp