Youth Congress प्रवक्ता वैभव पांडे ने अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ व्यवस्था पर उठाए सवाल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Youth Congress spokesperson Vaibhav Pandey raised questions on Almora’s poor health system

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2020- युवा कांंग्रेस(Youth Congress) के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे ने लगातार बदतर हो रही अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

holy-ange-school

जारी उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में चार और बेस हास्पिटल में पच्चीस वेंटिलेटर होने के बाद भी अभी तक उनको प्रयोग में नहीं लाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

ezgif-1-436a9efdef
Youth Congress

कहा कि यदि वेंटिलेटर यहां उपयोग में लाए जा रहे होते तो कुछ दिन पूर्व गर्भवती महिला जो कि यहां प्रसव के लिए लाई गयी थी उसकी जिन्दगी बचाई जा सकती थी।

अल्मोड़ा— प्रसूता की मौत (prasuta ki maut) मामले में महिला आयोग हुआ सख्त, जिला प्रशासन से की रिपोर्ट तलब

https://www.uttranews.com/prasuta-ki-maut-mamle-me-mahila-aayog-ne-dm-se-mangi-report/

वैभव ने कहा कि यहां के हास्पिटल केवल रेफलर सेन्टर बनकर रह चुके हैं।अल्मोड़ा की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में है परन्तु ना तो सरकार और ना ही माननीय इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं।(Youth Congress)

उन्होंने कहा कि अस्पताल डाक्टरों की कमी से लगातार जूझ रहे हैं।जिला अस्पताल के अधिकांश डाक्टरों के छुट्टी में होने से मरीजों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन डबल इंजन की सरकार को जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं रह गया है।(Youth Congress)

ताजा वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp