अभी अभी

White Hair Problem: सफेद बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्खे, पाएं नेचुरल काले बाल

White Hair Problem

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद (White Hair Problem) होने लगे हैं, ऐसे में युवाओं को लो confidence और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। Market में मौजूद chemical products और Hair Dye use करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। ऐसे में health experts बालों को naturally dark करने की सलाह देते हैं।


Natural तरीके से सफेद बाल करें काला


(White Hair Problem)
सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे मनचाहा रिजल्ट भी पाया जा सकता है। इसके उलट कुछ लोग काले बाल वापस पाने के लिए रसोई की ऐसी चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं जिसका कोई फायदा नहीं होता। आइए आज हम उन तरीकों के बारे में बात कर रहे रहे हैं जिसपर आप अपना टाइम वेस्ट न करें, क्योंकि इससे बालों की सफेदी दूर नहीं होगी।


इन 3 चीजों से बालों की सफेदी (White Hair Problem)
से नहीं मिलेगा छुटकारा

  1. प्‍याज (Onion)

प्याज (Onion) को बालों की मजबूती और हेयर ग्रोथ के लिए असरदार औषधि माना जाता है, इसमें मौजूद सल्‍फर से हेयर फॉल की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है। कई लोग गलती से इस सब्जी को सफेद बालों का इलाज समझ बैठते हैं, लेकिन सच तो ये हैं कि प्याज बाल काला करने के काम नहीं आता।

  1. दही (Curd)

दही (Curd) के औषधीय गुणों से हम सभी वाकिफ हैं, इसकी antibacterial property dandruff तो दूर करने में मदद करती है। कई लोग इस उम्मीद में नहाते वक्त सिर पर दही लगाते हैं कि उनके बाल काले हो जाएगें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता।

  1. लहसुन (Garlic)
यह भी पढ़े   Uttarakhand- वनाग्नि (forest fire) पर नियंत्रण को केंद्र से मिले दो हेलीकाप्टर

लहसुन (Garlic) में सल्‍फर कम्‍पाउंड sulphur compound Alison मौजूद होते हैं जो बालों की growth बेहतर करने में मददगार हैं, लेकिन अगर आप इसका पेस्ट तैयार करके सिर पर लगाएंगे तो इससे बाल कभी भी काले नहीं होंगे, अगर आप ऐसी कोशिश कर रहे हैं तो इस तरीके को आजमाना आज ही छोड़ दें।

Related posts

पिथौरागढ़ में मिला पहला omicron case ,प्रशासन की बढ़ी चिंता

Newsdesk Uttranews

सल्ट में सड़क से उतरी यात्री बस 6 यात्री घायल

ट्विटर अब मस्क को बॉट्स पर डेटा तक पहुंच प्रदान करने की बना रहा है योजना

Newsdesk Uttranews