Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

जाने क्या है भारत एवं अमेरिका के बीच ऐतिहासिक BAEC समझौता

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

भारत और अमेरिका के बीच नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में तीसरी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक हुई, इस बैठक में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक बेसिक एक्‍सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA)  समझौता हुआ ,

new-modern
gyan-vigyan

भारत के मायने में यह समझौता काफी अहम हैं इस समझौते से भारत को अमेरिकी क्रूज़ मिसाइलों एवं बैलेस्टिक मिसाइल से जुड़ी तकनीक मिलने की राह आसान हो जाएगी साथ ही भारत अमेरिका से संवेदनशील सेटेलाइट डाटा भी प्राप्त कर सकेगा जिसके कारण दुश्मन देश की प्रत्येक गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी,

टू प्लस टू बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो व रक्षा मंत्री मार्क एस्पर, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित थे