shishu-mandir

​उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट 2022 — विवेकानंद इंटर कॉलेज के राजकमल ने हाईस्कूल में पाया 9वां स्थान

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

आज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के 10वीं के छात्र राजकमल प्रसाद ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की वरीयता सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। इसी कक्षा के हिमांशु बिष्ट ने 96 फीसदी अंको के साथ वरीयता सूची में 14 वां स्थान, मानस डोबाल और पीयूष खोलिया ने 95.2 फीसदी अंको के साथ 18वां स्थान,जलज बिष्ट ने 94.8 % अंको के साथ वरीयता सूची में २०वां स्थान पाया।

new-modern
gyan-vigyan

इसी विद्यालय के कक्षा 12वी के छात्र कुशाग्र नयाल ने 92 फीसदी अंको के साथ 24 वां स्थान प्राप्त किया। वही हर्षित महरा और चेतन बिष्ट ने 92 फीसदी अंको के साथ 25 वां स्थान हासिल किया है।

विवेकानंद इंटर कालेज में हाईस्कूल का परीक्षाफल 96 प्रतिशत जबकि इण्टरमीडिएट में 90 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 135 छात्र पहले स्थान, 39 द्वितीय स्थान, एवं 9 छात्र तृतीय स्थान पर रहे ।
इण्टरमीडिएट में 96 छात्र प्रथम , 34 द्वितीय रहे तथा हाईस्कूल में आर्नस 59 छात्र व इण्टरमीडिएट में 29 छात्र आर्नस रहे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जताते हुए उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी है। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।