विवाद से विश्वास (Vivad sa visvas Yojana) योजना के प्रचार प्रसार को आयोजित हुई कार्यशाला

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Vivad sa visvas Yojana training by manish gupta

Screenshot-5

अल्मोड़ा। आयकर संबंधित विवादों के निपटारे हेतु लाई गई ‘विवाद से विश्वास (Vivad sa visvas Yojana) योजना के प्रचार प्रसार के लिए आयकर कार्यालय अल्मोड़ा में आयकर अधिकारी मनीष गुप्ता द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य करदाताओं को विवाद से विश्वास कर समाधान योजना के बारे में जागरूक करना था।

holy-ange-school

बैठकी होली(Baithaki holi )- कुमाँऊं में सजने लगी होली की महफिलें

इस अवसर पर प्रतिभागियों को विवाद से विश्वास योजना के लाभ के बारे में बताया गया। बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक करदाता जिसका कोई प्रत्यक्ष कर विवाद आयकर में लंबित है विवादित राशि का एक भाग भुगतान कर अपने कर विवाद का निस्तारण करा सकता है। बताया कि इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2020 तक लिया जा सकता है।

ezgif-1-436a9efdef

कार्यशाला में आयकर अधिकारी मनीष गुप्ता, आयकर निरीक्षक विशाल मीणा, अल्मोड़ा टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता डीके अग्रवाल, कौशल तिवारी, जगत सिंह रौतेला, जगदीश पांडे, पंकज कुमार, राजेंद्र, मोहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp