shishu-mandir

उत्तराखंड में खुलेंगे तीन नए IIITs, एक IISER :- पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

uttrakhand me khulenge 3 naye iiits, 1 iiser

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने उत्तराखंड में 3 नए IIITs ( Indian Institute of Information Technology) और एक IISER (Indian Institute of science education and research) खोले जाने की घोषणा की है।

new-modern
gyan-vigyan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दिल्ली में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी कि राज्य में 3 नए IIIT , और एक IISER खोलेे जाएंगे, उन्होंनेेेेेेे कहा कि हम जल्द ही देहरादून उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार में PPP मोड यानी सार्वजनिक निजी भागीदारी के अंतर्गत तीन IIIT खोलेंगे, शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इन संस्थानों की स्थापना केेेेे लिए अनुदान जारी करेगा

saraswati-bal-vidya-niketan

इतिहास (history) के आईने में 8 दिसंबर

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें