Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

उत्तराखंड: संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट घोषित… पूर्व मध्यमा में पौड़ी के अनुराग व उत्तर मध्यमा में नैनीताल के हर्षित ने किया टॉप

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
संस्कृत शिक्षा बोर्ड

Uttarakhand: Sanskrit education board result declared

Screenshot-5

देहरादून, 17 अगस्त 2020
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने सोमवार को पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.

new-modern
gyan-vigyan

पूर्व मध्यमा द्वितीय यानि हाईस्कूल में 89% फीसदी अंकों के साथ पौड़ी गढ़वाल के अनुराग बडोला और उत्तर मध्यमा यानि इंटरमीडिएट में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के हर्षित जोशी ने 93 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश टॉप किया है.

अनुराग बडोला ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, सितोनस्यूं पौड़ी गढ़वाल और हर्षित जोशी श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल के छात्र है.

विधानसभा सभाकक्ष में स्वस्तिवाचन के बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद (Uttarakhand Sanskrit Education Board) का परीक्षा परिणाम घोषित किया. इस मौके पर संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली, परिषद के सचिव भूपेंद्र सिंह नेगी, उपसचिव डॉ संजू प्रसाद ध्यानी आदि मौजूद रहे.

बताते चले कि संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से इस बार 59 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कराई थी. इस बार पूर्व मध्यमा द्वितीय का रिजल्ट 98.47% रहा जो कि पिछले साल की तुलना में 1.5% ज्यादा है वही, उत्तर मध्यमा का रिजल्ट 97.08% रहा जो कि पिछले साल के मुकाबले 2% ज्यादा रहा है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा परीक्षा में पास होने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.