shishu-mandir

Uttarakhand- योजनाओं में धनराशि व्यय करने में लापरवाही न बरते अधिकारी: डीएम, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर, 18 फरवरी 2021
Uttarakhand
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विकास भवन सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला योजना, राज्य योजना तथा केन्द्र पोषित, बीस सूत्रीय कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है।

new-modern
gyan-vigyan

Uttarakhand— केंद्र सरकार द्वारा सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-जौलजीवी राजमार्ग को घोषित किया राष्ट्रीय राजमार्ग

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में धनराशि व्यय नहीं की गयी हैं, उन योजनाओं में सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें, इसमें विलंब एवं लापरवाही न बरती जाय।

उन्होंने विद्युत विभाग एवं स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए है कि वित्तीय वर्ष के अवशेष धनराशि को शीर्ष प्राथमिकता के साथ खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी निर्माणाधीन योजनायें संचालित हैं उन योजनाओं की कार्य प्रगति में तेजी के साथ गुणवत्ता से कार्य करते हुए धनराशि को समय से व्यय करना सुनिश्चित करे।

Uttarakhand— सभी सरकारी दफ्तरों में अब 100 फीसदी उपस्थिति, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों को कोरोना संक्रमण के कारण जनपद में आये प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला योजना से जो 40 प्रतिशत की धनराशि व प्रवासियों हेतु उपलब्ध कराएं गए रोजगार हेतु व्यय की गयी धनराशि का विवरण जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।


जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों में बीजक भगुतान हेतु किए गए कार्यो के बीजक लंबित है वे तत्काल भुगतान करते हुए इसकी सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ, विद्युत, पशुपालन, सहकारिता, दुग्ध, लोनिवि, पेयजल निगम, मत्स्य, सिंचाई, रेशम, सूचना आदि विभागों की समीक्षा की गयी।

Uttarakhand— अलग—अलग सड़क हादसों में 2 भाईयों समेत 3 की मौत, पढ़ें पूरी खबर

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी बीडी जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिहं, ईई विद्युत भाष्करानंद पांडे, लोनिवि संजय पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/