उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट(Uttarakhand Board Result)— यहां देखे 10वीं के टॉप 25 मेधावियों की सूची

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Uttarakhand Board Result – List of Top 25 meritorious students of class 10

Screenshot-5

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

रामनगर से सलीम मलिक,29जुलाई 2020—उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम(Uttarakhand Board Result) में राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी मेधा का परिचय कराया है.

Uttarakhand Board Result

बोर्ड द्वारा जारी मेरिट सूची में अधिकांस बच्चे सामान्य परिवारों के हैं तो दूरदराज के गांवो के स्कूलों के सीमित संशाधनों में पढ़ने वाले बच्चे भी इसमें शामिल हैं.

बताते चले कि बालिकाओं का प्रदर्शन इस बार भी सराहनीय रहा है. मेरिट सूची में भी बालिकाओं ने अपना रुतबा कायम रखा है.
हाई स्कूल में गौरव सकलानी एसवीएमआईसी न्यू टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाईस्कूल में 491 अंक प्राप्त 98.20 प्रतिशत करके प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.वहीं छात्रा जिज्ञासा ने 97.8% लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.जिज्ञासा बालिकाओं की सूची में सर्वोच्च स्थान पर रही है.
कक्षा 10 की टॉप 25 सूची में प्रदेश के 272 बच्चों ने अपना स्थान बनाया है.

Uttarakhand Board Result

यहां देखे कक्षा 10 के टॉप 25 टॉपरों की सूची(Uttarakhand Board Result)लिंक यहां दिया गया है—

https://drive.google.com/file/d/1u_CkbJ-mJKul8ej6EsciFf8AAmckXkUG/view?usp=sharing

ताजा अपडेट के लिए लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp