shishu-mandir

Uttarakhand Board Result-टिहरी के गौरव रहे 10 वीं के टॉपर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
gds Result

Uttarakhand Board Result

रामनगर से सलीम मलिक

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

रामनगर। ​उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की 10 वी के परिणाम (Uttarakhand Board Result) में टिहरी के गौरव गोस्वामी ने 491 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। उन्हे 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस के कारण बाधित रही। और पहले चरण में 2 मार्च से 21 मार्च तक एक्जाम कराये गये। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और फिर लॉक डाउन घोषित होने के बाद परीक्षाये स्थगित कर दी गई थी।

बाद में 22 जून से 25 जून तक बची हुई कुछ परीक्षाये कराई गई। अब अंतत: ​परीक्षा परिणाम जारी हो गया है।

बोर्ड परीक्षाफल जारी करने के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सभापति आरके कुंवर भी मौजूद रहे. 10वीं में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया।जबकि काशीपुर की जिज्ञासा दूसरे और तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल की शिवानी रही

बताते चले कि इस बार हाईस्कूल में 147588 परीक्षार्थी शामिल हुए. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा।

कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/