shishu-mandir

उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board) परीक्षा रिजल्ट: अल्मोड़ा का पास प्रतिशत घटा… पढ़ें पूरी खबर

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
ceo office almora
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 29 जुलाई 2020
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (uttarakhand board)
की ओर से बुधवार को 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार जनपद का पास प्रतिशत घट गया है.

जिले में इस बार कुल 20116 परीक्षार्थियों ने परिषदीय परीक्षा दी. जिसमें 19223 संस्थागत तथा 883 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल थे. हाईस्कूल में कुल 11090 तथा इंटरमीडिएट में 9026 छात्रों ने परीक्षा दी. जिले में इस बार कुल 187 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 26 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में थे.

जनपद में इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड (uttarakhand board) परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत घटा है. इंटरमीडिएट में 86.55 परीक्षार्थी पास हुए है. जबकि हाईस्कूल में 76.09 छात्र—छात्राएं उत्तीर्ण हुए. जिले को प्रदेश में हाईस्कूल में 10वां तथा इंटरमीडिएट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

बताते चले कि परिषदीय परीक्षा 2019 (uttarakhand board) में हाईस्कूल में जिले का पास प्रतिशत 77.52 तथा इंटरमीडिएट में 88.72 फीसदी रहा. जबकि 2018 में 10वीं में 70.07 तथा 12वीं में 86.06 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी.

corona virus
एचबी चंद, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार छूटी हुई परीक्षाओं को लेकर छात्र—छात्राओं में असमंजस की स्थिति रही. छूटी हुई परीक्षाएं होंगी या नहीं इसको लेकर भी अंत तक स्थिति साफ नहीं हुई थी.

बताते चले कि जनपद में शिक्षकों के अधिकांश पद रिक्त चल रहे है. हैरत की बात तो यह है कि कई भाषाई विषयों को पढ़ाने के लिए भी स्कूलों में शिक्षक नहीं है. जो परीक्षा परिणाम कम होने के कारणों में एक है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में शैक्षिक वातावरण की कमी व व्यवस्थाओं का काफी अभाव है.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw