अल्मोड़ा: उपनल(UPNL) कर्मचारियों ने उठाई समान कार्य समान वेतन की मांग…सीएम को भेजा ज्ञापन

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
upnl

UPNL employees sent memorandum to CM

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 31 जुलाई 2020
उत्तराखंड उपनल (UPNL)
संविदा संघ की जिला इकाई की ओर से विभि​न्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.

holy-ange-school

सीएम को भेजे गए ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश के राजकीय विभागो/निगमों मे उपनल के द्धारा करीब 18000 कर्मचारी अल्प मानदेय में 8000 हजार से 10000 हजार प्रति माह वेतन मे कार्यरत है. यह सभी कर्मचारी निष्ठा व लगन से विभागों मे सेवा दे रहे हैं.

ezgif-1-436a9efdef

जिला अध्यक्षमनीष वर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री द्धारा कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को सरकार द्धारा नौकरी देने की बात कही गई.

संघ ने सीएम से अनुरोध किया है की उपनल(UPNL) कर्मचारियों के समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण व सुरक्षित भविष्य कि मांग पूरी की जाए. इसके अलावा उपनल(UPNL) कर्मचारियों पर 2016 में दर्ज मुकदमें वापस लेने का अनुरोध किया है.

ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री शेखर भट्ट, कोषाध्यक्ष निशांत गोस्वामी, जिला मिडिया प्रभारी कुंदन कनवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp