चारधाम यात्रा में अब तक 24 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून, 29 जून 2022- प्रदेश में चारों धाम के कपाट खुलने से लेकर अब तक 24 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को भी चारों धाम में तीर्थयात्रियों के भीड़ का सिलसिला जारी रहा। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुताबिक, मंगलवार को बदरीनाथ धाम में 4519 श्रद्धालु पहुंचे। केदारनाथ धाम में 4374, गंगोत्री में 2708 और यमुनोत्री में 1728 श्रद्धालु पहुंचे। शाम तक चारों धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या 24,57,597 पहुंच गई। वहीं, हेमकुंड साहिब में अब तक 1,58,254 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

holy-ange-school

बारिश की वजह से सोमवार को बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड़ व कुछ जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से आंशिक रूप से यातायात प्रभावित हुआ लेकिन मंगलवार तक यातायात सुचारु था। पर्यटन विभाग की ओर से निशुल्क ऑनलाइन या फिजिकल काउंटरों से फोटो मेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp