shishu-mandir

अल्मोड़ा- लक्ष्मेश्वर बाई-पास के पास गिरा पेड़ (tree fell near Laxmeshwar by-pass, power line also broken, jammed), बिजली लाइन भी टूटी, जाम लगा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora – tree fell near Laxmeshwar by-pass, power line also broken, jammed

tree fell
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2020- अल्मोड़ा के व्यस्ततम बाई-पास लक्षमेश्वर के समीप चीड़ का एक बड़ा पेड़ सड़क में गिर गया (tree fell)| पेड़ गिरने से बिजली की लाईन भी टूट गई गई और चिंगारी निकलने से आग लगा इसके बाद आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया जबकि सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से वहां जाम भी लग गया|

new-modern
gyan-vigyan


सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि बाई पास के आगे किसन सिंह मेहता के घर के बगल का चीड़ का पेड़ टूट कर (tree fell) में रोड में गिर गया जिससे यातायात बाधित हो गया और विद्युत लाइन भी टूट गई |

बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन

लक्ष्मेस्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा तुरंत प्रशासन को अवगत करवाया गया और तुरंत प्रशासन की ओर से पुलिस विभाग ,फायर ब्रिगेड व विधुत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रोड खुलवाने की कार्यवाही शुरु की|


प्रशासन की टीम में मनोहर सिंह, संदीप सिंह विद्युत विभाग के sdo संतोष अग्रवाल, je हरि शंकर बिनवाल, फायर ब्रिगेड इंचार्ज उमेश परगाई , प्रकाश पांडेय और स्थानीय लोग सोनू बिष्ट, पीयूष पांडेय, अतुल पांडेय , नवीन जोशी आदि ने मदद की इसके बाद चीड़ के पेड़ को हटवा कर जाम खोला गया साथ ही बिजली लाइन की मरम्मत का कार्य भी शुरु कर दिया गया समाचार लिखने तक जाम खुल गया था|

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos