shishu-mandir

Uttarakhand- ट्रैकिंग के लिए मिलम जाना अब होगा आसान

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। मिलम ट्रैकिंग रूट पर जाने के लिए ट्रैकर्स को अब इनर लाइन परमिशन लेना बेहद आसान होगा। इसके लिए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सिंगल विंडो सिस्टम बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जल्द ही ट्रैकरों को यह सुविधा मिलने लग जाएगी।

new-modern
gyan-vigyan

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने बताया कि मिलम ट्रैक पर जाने के लिए ट्रैकर्स को आईटीबीपी, रेवेन्यू और फारेस्ट तीन-तीन जगह से परमिशन लेने के बाद एसडीएम धारचूला से पास जारी होता है। इसमें समय लगने के साथ ही ट्रैकरों को असुविधा भी होती है। इसको देखते हुए एनआईसी के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम की आनलाइन वेब एप्लीकेशन तैयार कराई जा रही है।

इस आनलाइन एप के माध्यम से यूजर चार्जेज जमा कराते हुए ट्रैकर्स कहीं से भी इनर लाइन की परमिशन ले सकते हैं। इससे ट्रैकरों को भी सुविधा मिलेगी और डीईजीएस की आय भी होगी।जिलाधिकारी ने बताया कि एडीएम की अध्यक्षता में इसके लिए समिति भी गठित की जाएगी।