Almora: कसारदेवी मंदिर(Kasardevi temple) के पास पर्यटक की तबीयत बिगड़ी(health deteriorated), मौत

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Almora: Tourist’s health deteriorated near Kasardevi temple, died

अल्मोड़ा, 12 जून 2022- अल्मोड़ा घूमने आये दिल्ली के एक पर्यटक की मौत हो गई , मृतक की कसारदेवी मंदिर (Kasardevi temple)के समीप तबीयत बिगड़ गई थी उसे अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ezgif-1-436a9efdef


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

पर्यटक के शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया है, साथ ही परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।


मिली जानकारी अनुसार सुरेद्र सिंह (57) पुत्र सरदार सिंह, निवासी रोशन गली, मेन उत्तम नगर रोड पश्चिमी नजफगढ़ दिल्ली अल्मोड़ा घूमने पहुंचा था।


रविवार को वह अल्मोड़ा के कसारदेवी मंदिर(Kasardevi temple) दर्शन को पहुंचा था। लेकिन इसी बीच मंदिर परिसर (Kasardevi temple)के गेट पर ही पर्यटक की अचानक तबियत बिगड़ गई(health deteriorated)। पर्यटक गश खाकर जमीन पर गिर गया।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पर्यटक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई जा रही है, कि पर्यटक की हार्ट अटैक के चलते मौत हुई।

वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है, कि पर्यटक अकेले ही अल्मोड़ा घूमने पहुंचा था। फिलहाल पर्यटक अल्मोड़ा कब पहुंचा था और कहा रह रहा था पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Joinsub_watsapp