shishu-mandir

बड़ी खबर – कुमांऊ भर में सूना हुआ पर्यटन कारोबार। नहीं पहुंचे सैलानी।

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज। कार्यालय संवाददाता।

new-modern
gyan-vigyan

कुमांऊ भर में नए साल का जश्न पर्यटन कारोबारियों के लिए फीका पड़ गया है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सैलानियों के बिना सूने पडे़ है। रामनगर, नैनीताल, भीमताल, अल्मोडा, रानीखेत जैसे नजदीकी पर्यटक स्थलों पर भी सैलानी नहीं पहुंचे। अधिकांश होटलों में बुकिंग कैंसल की जा चुकी है। पर्यटकों के नहीं पहुंचने से आम स्थानीय व्यवसायियों के साथ ही बडे़ रिजोर्ट कारोबारियों में भी मायूसी है। पर्यटकों के नहीं आने का मुख्य कारण देश भर में कैब और एन आर सी को लेकर फैली हिंसा भी माना जा रहा है। वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते यात्रा का भय बना होना भी एक कारण है। फिलहाल थर्टी फस्ट के जश्न में गुलजार रहने वाले पर्यटक स्थल इस बार वीरानी में डूबे हैं। फिलहाल कुमांऊ का पर्यटन उद्योग नए साल के जश्न में फीका नजर आ रहा है।