इंजीनियरिंग कॉलेज एवं आईटीआई टनकपुर एवं एन एस पी सी बनबसा में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुई विश्वकर्मा पूजा

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

टनकपुर संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज एवं आईटीआई टनकपुर एवं एन एस पी सी बनबसा
में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुई विश्वकर्मा पूजाडॉ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम गणेश पूजन कर पूजा का शुभारंभ किया। उसके बाद संस्थान के शिक्षक नमित त्रिपाठी, पंकज कुंवर, सूर्यप्रकाश चौहान जी द्वारा नवग्रह पूजन, भगवान विश्वकर्मा जी, लौह-हथियारों की पूजा करी गई तथा उसके बाद सामूहिक हवन यज्ञ भी किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन आरती, भजनों के साथ किया तथा आने वाले समय में एक कुशल अभियंता बनने के लिए मनोकामना करी। उसके बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन कराने में शिक्षक नमित त्रिपाठी व अवनीश कुमार जी का मुख्य योगदान रहा तथा संस्थान के अन्य सभी शिक्षकजनों का पूजा को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
वहीं आईटीआई टनकपुर पंडित हरिनंदन जोशी में एवं शिक्षक विनोद कुमार टम्टा के नेतृत्व में गणेश पूजा के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा
विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया वही एन एस पी सी बनबसा द्वारा हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा
एन एस पी सी महाप्रबंधक पीके गुप्ता के अध्यक्षता में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया जिसमें अपराहन 1:00 बजे से टनकपुर एवं बनबसा की जनता के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया वही कार्यक्रम में वी एस अधिकारी उमा रावत गिरीश चंद जोशी विनोद गडकोटी निकिता जोशी शिवानी गुप्ता नवल किशोर मनोज जोशी सहित आदि लोग मौजूद थे

holy-ange-school
Joinsub_watsapp