shishu-mandir

अल्मोड़ा: शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली को twitter पर चलाया #RestoreOldPension अभियान

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read

Teachers run #RestoreOldPension campaign

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 26 जून 2020
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने ट्विटर के माध्यम से अपनी मांग बुलंद की. ट्विटर पर #RestoreOldPension हैशटैग अभियान चलाकर अपने विचार रखें.

uru advt

स दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों ने ‘नो एनपीएस, नो टेंशन ओन्ली पेंशन.., ‘ओपीएस हमारा हक है, इसे लेकर रहेंगे.. जैसे नारों से ट्विटर कर सरकार से ओपीएस बहाल करने की मांग की.

शिक्षकों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पुरानी पेंशन न केवल कार्मिकों का हक है बल्कि ये सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी भी है.

आज ट्विटर पर चलाये गये इस #RestoreOldPension अभियान में एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी, मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, राजू महरा, नितेश काण्डपाल, खुशहाल महर, जगदीश भण्डारी, सोनी उपाध्याय, मीनाक्षी जोशी, गणेश बिष्ट, नागेन्द्र चौहान, प्रकाश जोशी, सन्तोष फुलेरिया, चन्द्र शेखर काण्डपाल, डीके जोशी, कुलदीप जोशी आदि मौजूद थे.

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/