तन्मय ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ किया Holy Angel Public School टाॅप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Tanmay tops Holy Angel Public School with 97.6 percent marks


13 जुलाई अल्मोड़ा

Screenshot-5

अल्मोड़ा । सोमवार 13 जुलाई को घोषित हुए सीबीएसई की 12 वी कक्षा के रिजल्ट में होली एंजिल पब्लिक स्कूल (Holy Angel Public School) के तन्मय जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टाॅप किया है। इन्द्रेश पन्त 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा संप्ताशी पांडे 96.8 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef
holy angel public scholl 12th results in 2020 compressor
uru

होली एंजिल पब्लिक स्कूल (Holy Angel Public School) के वाणिज्य वर्ग में रक्षिता बिष्ट 86 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही। वहीं ओजस्वी बिष्ट 83.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा गौतम पांडे 79.4 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
होली एंजिल पब्ल्कि स्कूल में 59 छात्रों ने परीक्षा दी थी और सभी ने बोर्ड परीक्षा पास कर ली है।

kitm

होली एंजिल पब्ल्कि स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 मनोज चौधरी ने छात्रों के प्रदर्शन पर खुशी का इजहार किया है। विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट,प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट ,किशन सिंह बिष्ट और शिक्षकों ने छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp